Recent

banner image

Facebook

banner image

UPSC IAS Syllabus in Hindi

 किसी भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसका पाठ्यक्रम समझना बहुत जरूरी होता है. तो अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अच्छा रैंक लाना चाहते है तो आपको पहले UPSC Syllabus in hindi अच्छे से समझना होगा. 
यूपीएससी आईएएस सिलेबस के अनुसार, यूपीएससी आईएएस परीक्षा के प्रारंभिक चरण में दो पेपर होंगे जबकि मुख्य चरण में वैकल्पिक विषय के साथ सात पेपर होंगे। विस्तृत यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र 2022 भरते समय उम्मीदवारों को अपने वैकल्पिक विषय का चयन करने की आवश्यकता होती है। यूपीएससी आईएएस सिलेबस (UPSC IAS Syllabus) के साथ, बेहतर समझ के लिए आईएएस के परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना महत्वपूर्ण है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पूर्ण यूपीएससी आईएएस सिलेबस पढ़ें।

upsc आईएएस सिलेबस इन हिंदी PDF Download 2022 Drishti

UPSC IAS Syllabus & Exam Pattern In Hindi

यह परीक्षा तीन चरणों मे सम्पन्न होती है, पहले चरण की परीक्षा को प्रिलिम्स (बहुविकल्पीय), दूसरे चरण को मेन्स ( वर्णनात्मक – Descriptive) और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है।

                   Prelims ➡️ Mains ➡️ Interview

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती हैं.

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)


मुख्य परीक्षा के भी दो भाग होते हैं.

  1. मुख्य लिखित परीक्षा
  2. इंटरव्यू


प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में दो पेपर होते हैं.

  1. GS l
  2. GS ll (CSAT)

General Studies 1 का पाठ्यक्रम बहुत व्यापक (wide) होता है. इसमें बहुत सारे विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं. तो वहीं CSAT का पेपर GS l की तुलना में विशिष्ट (specific) होता है.

मुख्य लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं. जिसमें से 2 भाषा का पेपर होता है, 1 निबंध का, 4 सामान्य अध्ययन का तथा 2 ऑप्शनल सब्जेक्ट का.
इंटरव्यू का कोई सिलेबस नहीं है. इसमें ज्यादातर प्रश्न डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म से पूछा जाता हैं. इसके अलावा इसमें आपका व्यक्तित्व (personality), समस्या समाधान कौशल (problem solving skill), रवैया (attitude), नैतिकता (moral integrity), आदि को परखा जाता है.

Get Free- Last 10 years upsc previous exam question papers 

आइए अब विस्तार से यूपीएससी का पूरा सिलेबस हिंदी में (UPSC IAS syllabus with subtopics in hindi) जानते हैं.

इसके अंतर्गत 2 परीक्षा होती है। जिसमें पहली परीक्षा सामान्य अध्ययन (General Studies) एवं दूसरी परीक्षा सीसैट (CSAT) होती है। Mains तक पहुचने के लिए Prelims की इन दोनों परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता है। सामान्य अध्ययन की परीक्षा को पास करने के लिए मेरिट बनती है जबकि सीसैट में 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।

दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है और गलत उत्तर देने पर नम्बर काट लिया जाता है। 


UPSC IAS Mains Exam Pattern और Syllabus

UPSC Syllabus In Hindi – प्रीलिम्स को सफलता पूर्वक पास करने बाद Mains की परीक्षा देनी होती है जो वर्णनात्मक (Descriptive) होती है। इसमें मुख्यतः 9 पेपर होते हैं और मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। 2 पेपर भाषा (300 पूर्णांक में 2 पेपर, इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है) और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध होता है।

पेपर            विषय                      अवधि       अंक
पेपर A कोई भी भारतीय भाषा 3 घण्टे 300
पेपर B अंग्रेजी                 3 घण्टे      300
पेपर I निबन्ध                 3 घण्टे 250
पेपर II सामान्य अध्ययन I 3 घण्टे 250
पेपर III सामान्य अध्ययन II 3 घण्टे 250
पेपर IV सामान्य अध्ययन III 3 घण्टे 250
पेपर V सामान्य अध्ययन IV 3 घण्टे 250
पेपर VI वैकल्पिक I         3 घण्टे 250
पेपर VII वैकल्पिक II         3 घण्टे 250

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का सिलेबस 

इंटरव्यू का कोई सिलेबस नहीं है. इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न पहले से निर्धारित नहीं होते है. हालांकि ज्यादातर प्रश्न आपके डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म से ही पूछा जाता हैं. इसलिए इस बात का बहुत खास ख्याल रखिए कि जब आप अपना Detail application form भरे तो आप उसको पूरी ईमानदारी से भरे.

जो अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा को क्वालीफाई करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिन्हें UPSC बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब देने होते हैं।फाइनल मेरिट और रैंक Mains + इंटरव्यू (1750+275= 2025) के अंकों को जोड़कर बनाई जाती है।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

IAS की सैलरी कितनी होती है?

IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 से शुरू होती है, जिसमें यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, किराया भत्ता इत्यादि अलग से जोड़ा जाता है।


यूपीएससी IAS का सिलेबस क्या होता है?

यूपीएससी IAS की परीक्षा में मुख्यतः 9 पेपर होते हैं और मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। 2 पेपर भाषा (300 पूर्णांक के होते है , इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है) और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध के होते हैं।

Read Also: Download Old NCERT Books – One-click Download for Free


आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

UPSC आईएएस की तैयारी के लिए एम. लक्ष्मीकांत की राजनीतिक विज्ञान, नितिन सिंघानिया (आर्ट और कल्चर),

गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी, ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल), रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी इंडियन इकोनॉमी इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी) इत्यादि बुक्स पढ़नी चाहिए

आईएएस के सिलेबस में क्या-क्या आता है?

आईएएस के सिलेबस में मुख्यतः सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके अलावा सिलेबस के लिए पूरा लेख पढ़ें।

आईएएस के कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और 7 मेरिट-आधारित पेपर शामिल होते हैं।

आईएएस बनने के लिए कितने नंबर चाहिए?

आईएएस बनने के लिए मुख्य परीक्षा में लगभग 900 नंबर से अधिक अंक आने चाहिए।

सीसैट पेपर क्या है?

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, सामान्य अध्ययन पेपर II को सीसैट के नाम से जाना जाता है। इसका फुल फॉर्म Civil Services Aptitude Test होता है।

यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में दो पेपर तथा मुख्य लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं. जिसमें से 2 भाषा का पेपर होता है, एक निबंध का, 4 सामान्य अध्ययन का तथा दो ऑप्शनल सब्जेक्ट का होता है.

यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें?

सबसे पहले इसके पाठ्यक्रम को अच्छे से समझे उसके बाद इसकी तैयारी के लिए जो उपयोगी किताबें है वो पढ़ें, नोट्स बनाएं, रिवीजन करें, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र (previous year question papers) को हल करें और मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आकलन करें. पूरी तैयारी के दौरान अपना मोटिवेशन (motivation) बनाएं रखें.

यूपीएससी में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम में कुल 47 वैकल्पिक विषय (optional subjects) होते हैं.


उम्मीद है कि ऊपर बताए गए UPSC IAS PCS syllabus in hindi आपको उपयोगी लगा होगा. अगर यूपीएससी के सिलेबस से जुड़ा आपका कोई प्रश्न हैं तो कॉमेंट में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट को अपने सहपाठी यूपीएससी एस्पिरेंट के साथ शेयर करें.


कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!





UPSC IAS Syllabus in Hindi UPSC IAS Syllabus in Hindi Reviewed by Blog on July 07, 2022 Rating: 5

No comments:

Adsense 728x90

Powered by Blogger.